बुधवार, 31 अगस्त 2016

महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 73 श्लोक 1-17

महाभारत: अनुशासन पर्व: त्रिसप्ततितम अध्याय: श्लोक 1-17 का हिन्दी अनुवाद
ब्रह्माजी का इन्‍द्र से गोलोक और गोदान की महिमा बताना

ब्रह्माजी ने कहा- देवेन्द्र। गोदान के सम्बन्ध में तुमने जो यह प्रश्‍न उपस्थित किया है, तुम्हारे सिवा इस जगत् में दूसरा कोई ऐसा प्रश्‍न करने वाला नहीं है। शुक्र। ऐसे अनेक प्रकार के लोक हैं, जिन्हें तुम नहीं देख पाते हो। मैं उन लोकों को देखता हूं और पतिव्रता स्त्रियां भी उन्हें देख सकती हैं। उत्तम व्रत का पालन करने वाले ऋषि तथा शुभ बुद्वि वाले ब्राह्माण अपने शुभ कर्मों के प्रभाव से वहां सषरीर चले जाते हैं। श्रेष्ठ व्रत के आचरण में लगे हुए योगी पुरूष समाधि-अवस्था में अथवा मृत्यु के समय जब शरीर से सम्बन्ध त्याग देते हैं, तब अपने शुद्व चित्त के द्वारा स्वप्न की भांति दीखने वाले उन लोकों का यहां से भी दर्शन करते हैं। सहस्त्राक्ष। वे लोक जैसे गुणों से सम्पन्न हैं, उनका वर्णन सुनो, वहां काल और बुढ़ापा का आक्रमण नहीं होता। अग्नि का भी जोर नहीं चलता। वहां किसी का किंचिन्मात्र भी अमंगल नहीं होता। उस लोक में न रोग है न शोक। इन्द्र वहां की गौऐं अपने मन में जिस-जिस वस्तु की इच्छा रखती है, वे सब उन्हें प्राप्त हो जाती है, यह मेरी प्रत्यक्ष देखी हुई बात है। वे जहां जाना चाहती हैं जाती है; जैसे चलतना चाहती हैं चलती हैं और संकल्प मात्र से सम्पूर्ण भोगों का प्राप्त कर उनका उपभोग करती हैं।बावड़ी, तालाब, नदियां, नाना प्रकार वन, गृह और पर्वत आदि सभी वस्तुऐं वहां उपलब्ध हैं। गोलोक समस्त प्राणियों के लिये मनोहर है। वहां की प्रत्येक वस्तु पर सबका समान अधिकार देखा जाता है। इतना विशाल दूसरा कोई लोक नहीं है। इन्द्र। जो सब-कुछ सहने वाले, क्षमाशील, दयालु, गुरूजनों की आज्ञा में रहने वाले और अहंकार रहित हैं, वे श्रेष्ठ मनुष्य ही उस लोक में जाते हैं। जो सब प्रकार के मांसों का भोजन त्याग देता है, सदा भगवच्चिन्तन में लगा रहता है, धर्मपरायण होता है, माता-पिता की पूजा करता, सत्य बोलता, ब्राह्माणों की सेवा में संलग्न रहता, जिसकी कभी निंदा नहीं होती, जो गौओं और ब्राह्माणों पर कभी क्रोध नहीं करता, धर्ममय में अनुरक्त होकर गुरूजनों की सेवा करता है, जीवन भर के लिये सत्य का व्रत ले लेता है, दान में प्रवृत रहकर जिस किसी के भी अपराध करने पर भी उसे क्षमा कर देता है, जिसका स्वभाव मृदुल है, जो जितिन्द्रिय है, देवाराधक, सबका आतिथ्य-सत्कार करने वाला और दयालु है, ऐसी ही गुणों वाला मनुष्य उस सनातन एवं अविनाशी गोलोक में जाता है।परस़्त्रीगामी, गुरूहत्यारा, असत्यवादी, सदा बकवाद करने वाला, ब्राह्माणों से वैर बांधकर रखने वाला, मित्रद्रोही, ठग, कृतग्न, शठ, कुटिल, धर्मद्वेषी और ब्रह्म हत्यारा- इन सब दोषों से युक्त दुरात्मा मनुष्य कभी मन से भी गोलोक का दर्शन नहीं पा सकता; क्यों कि वहां पुण्यात्माओं का निवास है।सुरेश्‍वर। सतकृतो। यह सब मैंने तुम्हें विशेष रूप से गोलोक का महात्म्य बताया है। अब गोदान करने वालों को जो फल प्राप्त होता है, उसे सुनो। जो पुरूष अपनी पैतृक संपत्ति से प्राप्त हुए धन के द्वारा गौऐं खरीदकर उनका दान करता है, वह उस धन से धर्म पूर्वक उपार्जित हुए अक्षय लोकों का प्राप्त होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें