मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

अपने आपको छोटा महसूस मत कीजिये क्योँकि गौ रक्षा दल भी कभी कुछ लोगोँ से ही शुरू हुआ था

सब लोग ध्यान से पढ़ेँ
===============
गौ सेवा या गौ रक्षा का लोग गलत मतलब निकाल लेते हैँ। इसका मतलब ये नहीँ है कि एक डंडा हाथ मेँ लिया एक कट्टा कमर मेँ फसाया और निकल लिये कसाईयोँ और बूचड़ोँ की खोज मे
चूंकि हिन्दू धर्म की विशेषता है कि वो अपनी विसंगतियोँ को भी खुले दिल से स्वीकारता है
हमारे साथ यही दिक्कत है कि नागपंचमी पर नाग को दूध पिलायेँगेँ और साल के बाकी दिन जहाँ कहीँ साँप नजर आया फौरन उसे
मार देँगेँ
गौअष्टमी के दिन गाय को ढ़ूंढ कर चारा खिलायेँगेँ और साल के बाकी दिन बैल के घर के पास नजर आते ही डंडा मार के भगायेँगे
कहने का तात्पर्य सिर्फ इतना है गौ रक्षा करने का अर्थ ट्रकोँ को पकड़ना बस नहीँ है
अगर आप लावारिश गायोँ को पकड़कर गौशाला मेँ छोड़ आते हैँ तो ये भी गौ सेवा है
अगर आप एक गाय को चारा डालते है पानी पिलाते हैँ तो ये भी गौ सेवा है
अगर आप एक बीमार बैल को देखकर पास के पशु अस्पताल मेँ 100 रुपये खर्च करके इलाज करवा देते हैँ तो ये भी गौ सेवा है
अगर आप एक दिन का गुटखा,पान,होटल,पार्टी का अपना खर्चा बचाकर उस पैसे को पास की गौशाला मेँ दान कर देते हैँ तो ये भी गौ सेवा है
चूंकि कुछ लोग ये बोलते हैँ कि अमुक राज्य मेँ हजारोँ गायेँ कट रहीँ हैँ वहाँ जाके बहादुरी दिखाओ वगैरह वगैरह उनसे तो हम यही कहते हैँ कि हम लोग किसी प्रधानमंत्री की औलाद नहीँ हैँ कि उठाया हैलीकॉप्टर और चल दिये बूचड़खानोँ पर बम पटकने के लिये ?
सभी को एकजुट होकर गायों का संरक्षण करना चाहिये अगर हम गायों को अपने स्तर पर ही खाने को देंगे और उनका ध्यान रखेंगे तो कत्लखाने ले जाने वालों को गायें ही कहा से मिलेंगी ? पैसे का मोह छोड़ करके अपनी संस्कृति और गाय की रक्षा करने के लिए प्राणपर्यन्त चेष्ठा करने के लिए प्रेरित किया जावे | गायों की सत्ता और महता को प्रदर्शित किया जावे | उपयोगिता को बढ़ावा दिया जावे |
मेरी पूरे देश के गौरक्षको से अपील है ! ईद के चलते सभी सतर्क रहे किसी भी कीमत पर गाये! की क़ुर्बानी न होने दे | अगर हम गऊ माता पर हो रहे जुल्म को देख कर बर्दाश करते है तो जो सजा भागवान कृष्ण इन बुचड़ो को देंगे वही सजा के हक़दार हम भी बन जायेगे |
इन सब के लिये जमीनी तौर पर सुदृढ़ रहना पड़ता है हम तो ये कहते हैँ कि अगर आपने अपने स्तर पर एक गाय को भी जीवन दे दिया तो आपके लिये ये सबसे बड़ा पुण्य होगा और गौ सेवा तो होगी ही
हम सोशल मीडिया और जमीनी स्तर पर भी लोगोँ से छोटे समूह और दल बनाने की बात किया करते थे पर आप लोगोँ के कानोँ मेँ जूँ नहीँ रेँगीँ
हम फिर कह रहे हैँ आप लोग भी समूह,समितियोँ,दलोँ आदि का भी अपने स्तर से निर्माण कीजिये,गौशालाओँ मेँ सहयोग दीजिये !
जब गो माता का अस्तित्व ही खतरे में हो,इस से बड़ी संकट की घडी और कोन सी होगी,,जब जागो तभी सवेरा,,और शस्त्र तो उठाना ही पड़ेगा,, वरना अभी तो यह लोग गोमांस के निर्यात में केवल आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ने की बात कर रहे हैं,,अगर समय रहते नहीं जागे तो यह लोग,गोवंश को इस धरती से ही मिटा देंगे,,यह समय की मांग है,अधर्म का बोलबाला बड़ रहा है,,,आखिर किसी को तो इसकी शुरुआत करनी ही होगी,,, धर्म की रक्षा के लिए योधा सदैव शस्त्र उठता आया है,क्षत्रिय कोन जो देश और धर्म के लिए जीवन बलिदान के लिए सदैव तत्पर रहे,हर एक हिन्दूको क्षत्रिय बनना होगा,
अपने आपको छोटा महसूस मत कीजिये क्योँकि गौ रक्षा दल भी कभी कुछ लोगोँ से ही शुरू हुआ था
भगवान आपकी सहायता करे
जय गौ माता
प्रेम से बोलो जय गऊ माता ! सारे बोलो जय गऊ माता ..! जय श्री कृष्णा
For SANT BHURIA BABA GOSHALA HARSOLAW
(RADHE SHYAM RAVORIA)
+91 9042322241
like n share our goshala page www.facebook.com/harsolawgoshala
OUR WEB SITE www.goshala.webs.com