गाय के दोहे
होता है जिस का हृदय, दया-प्रेम का धाम
उस को देते हैं किशन, गौशाला का काम
ऋषि-मुनियों ने सूत से, पूछा - क्या है श्रेष्ठ
फ़ौरन बोले सूत जी, गौ सेवा है श्रेष्ठ
कौन काम लाभार्थ है कौन काम परमार्थ
गौ-पालन लाभार्थ है, गौ-सेवा परमार्थ
उस माँ को शत-शत नमन, वन्दन बारम्बार
गौ सेवा करता रहे, जिस का घर-परिवार
ऐसे मनुआ श्रेष्ठ हैं, उन को कहो कुलीन
रहते हैं जो हर घड़ी गौ सेवा में लीन
इक दिन बस यूँ ही किया, हम ने गूगल सर्च
शौक़-मौज़ से कम लगा, एक गाय का खर्च
यदि चहरे पर चाहिये, रूप और लालित्य
दही, दूध, गौ-मूत्र का, सेवन करिये नित्य
सीधे दिल तक जायगी अमरित रस की धार
गैया के थन से कभी होंठ लगा तो यार
खान साब! ये हम नहीं, कहती है कुरआन
गौमाता के पेट में है दौलत की खान
समझा है यूनान ने, लगा-लगा कर जोड़
खाओगे गौ-माँस तो, बढ़ सकती है कोढ़
इंगलिश में पढ़ कर मुझे, ज्ञात हुआ ये ज्ञान
गौ गोबर अरु सींग से, फ़स्ल बने गुणवान
एक बार यदि मान लें, मार्टिन का प्रारूप
गौ-गोबर से, तेल के, भर सकते हैं, कूप
अमरीका, इङ्ग्लेंड भी, करने लगे बखान
अब तो गौ के दूध की महिमा को पहिचान
कोई भी संसार में, करता नहीं विरोध
अपना आयुर्वेद है, युगों युगों का शोध
चलो यहीं पे रोक दें, ये पगलौट जुनून
एलोपैथिक मेडिसिन, देती नहीं सुकून
अगर गाय की पीठ पर, फेरे कोई हाथ
हो सकता है छोड़ दे, बी. पी. उस का साथ
गैया खाये साल में जितने का आहार
उस से दस गुण मोल के देती है उपहार
बछिया होती है अगर, मिलें दूध के दाम
बछड़ा भी हो जाय तो, करे खेत का काम
दुद्दू पी कर, भेंस के - पड्डा जी अलसात
लेकिन बछड़ा गाय का, करता है उत्पात
यदि पैसे ही से तुझे, समझ पड़े है मोल
तो भैया फिर दूध से, मट्ठा तक तू तोल
गौ माता की सेवा परमधर्म है
जवाब देंहटाएंगौ माता के लिये जीते जी मेरे गाव मे गौ शाला जरूर बनाऊँगा,,, जय श्री राम भक्त पंचमुखी वीर हनुमान जी,,,, जय गौ माता कि
मन्दिर-मस्जिद दूर है, कठिन जाप हरि नाम्। ...
जवाब देंहटाएंसेवा खातीर गौ की, ग्वाला बने नन्द्लाल। ...
माता समझो गाय को, होवेगा कल्याण। ...
दूध-दही, घी गाय का, होता अमृत पान । ...
पहचानो गुण गाय के, अतुलित अपरमपार । ...
राजाराम गूर्जर में हमेशा गोसेवा का सेवक रहुंगा
जवाब देंहटाएं