आदरणीय सज्जनों
सादर सप्रेम हरिस्मरण जय शिवशंकर जय नन्दीश्वर ।
गोभक्त धर्मात्माओं आप सभी नित्य देखते होंगे कि प्रत्येक नगर, गली, गाँव तथा सड़कों पर सर्वत्र गोवंश विशेषकर नन्दीदेवता निराश्रित विचरण करते व कचरे के ढेर में मुख मारते हुए मिलेंगे, यह गोवंश भूख से व्यथित कृषि वाले खेतों में जाने पर किसान के क्रोध का शिकार बनता है, अखाद्य पदार्थ खाकर असाध्य रोगग्रस्त हो जाता है, गतिशील वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होता है और इस गोवंश से भयंकर नस्लक्षरण भी हो रहा है, गोवंश के असहनीय दुखों का अभिशाप जाने अनजाने पूरे समाज को लग रहा है, इसके परिणाम स्वरूप प्राकृतिक आपदाओं का संकट मानवजाति को भोगना पड़ेगा।
अतः मानवजाति को गोअपराधों से मुक्त करने के लिए आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दिन शिववाहन वृषभ देवता का प्रत्येक शिवमन्दिर में पूजन-अर्चन करते हुए निराश्रित गोवंश के आश्रय और आहार का प्रबंध करने के लिए घर-घर गाय गाँव- गाँव गोशाला और खण्ड खण्ड नन्दीशालाओं की स्थापना एवं संचालन में तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लेकर महाशिवजी का मंगल आशीर्वाद प्राप्त करें ।
।। जय श्री कामधेनु कृष्ण ।।
आपका अपना आस्था केन्द्र
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा