शनिवार, 9 नवंबर 2024

गोपाष्ठमी की मंगलमय बधाई

वेदलक्षणा गोपाष्टमी के समृद्धि महापर्व की गोभक्त धर्मात्माओं को बहुत-बहुत बधाई, हम सब गोसेवाव्रतपूर्वक धेनु संरक्षण, धरती संपोषण, प्रकृति संवर्धन, पर्यावरण परिशोधन तथा सनातन संस्कृति के विस्तार का संकल्प धारण करें।

• अपने दैनिक आहार, औषधी तथा उपासना में गोदुग्धान्न एवं गोकृषि अन्न ग्रहण करने का नियम लीजिए और निज उत्पादन से गौग्रास समर्पण कीजिए।

• वैदिक काल से आरक्षित गोभूमियों को सीमांकित, विकसित एवं गोवंश के लिए आरक्षित कराने हेतु अभियान चलाने वालों का सहयोग कराएं।

• वेदलक्षणा गोमाता को संवैधानिक सम्मान दिलाने, गोपालन मंत्रालय का गठन कराने और सम्पूर्ण गोवंश संरक्षण का केन्द्रीय कानून बनाने में सहयोग कीजिए।

• गो आधारित प्राकृतिक कृषि को प्रोत्साहन करने, गोमहिमा प्रचार-प्रसार द्वारा सामाजिक जागृति एवं गोहितार्थ नीतियाँ बनाने हेतु सामुहिक एकता से शासन को प्रेरित करने का संकल्प लीजिए।

पुनः गोनवरात्र के पावन पर्व पर पूज्या गोमाता का मंगल आशीर्वाद स्वीकार कीजिए।