शनिवार, 28 जून 2014

गोचर भूमि पर कब्जा करने वालो का विनाश

हमारे यहाँ संत एक कथा कहते थे -- एक भयंकर शमशान भूमि में एक चण्डालिन कुत्ते की खोपड़ी में कव्वे का मांस पका रही थी ऊपर से उसे मोटे पत्थर से ढका हुआ था। एक घुमक्कड़ संत उधर से गुजरे उन्होंने पूछा इतना निकृष्ट कर्म तो कर ही रही है फिर यह ढका क्यों है खुले आम कर। तब उस चण्डालिन ने कहाँ महाराज इस कव्वे के मांस को ढ़क कर इसलिए पका रही हूँ की कही किसी गौचर भूमि में कब्ज़ा करने वाले नीच की नजर पड़ कर यह मांस अपवित्र ना हो जाय। बताओ कितना निकृष्ट कर्म करता है गोचर भूमि में कब्ज़ा करने वाला फिर भी सरकार और कुछ धर्म के पाखंडी गौचर भूमि में कब्ज़ा किये हुए है। लाखो गौवंश कट रहा है उनकी आत्मा में सिरहन इस लिए नहीं की वे खुद गौचर भूमि में बैठे है। --
धिक्कार। ………
निवेदक आपका मित्र
गोवत्स राधेश्याम रावोरिया
WWW.gokranti.com

बुधवार, 18 जून 2014

प्रधान मंत्री महोदय एक नजर इस ओर भी !

प्रधान मंत्री महोदय एक नजर इस ओर भी ! 
किस तरह ये मांसाहारी, ये मौत के सौदागर, ये माँ के अंस को ही खा जाने वाले दैत्य, ये माँ को मारकर धन के लिए बन चुके नर पिचास हमारी भारत की संस्कृति को तार -तार करने वाले , हमारे प्राकृतिक संसाधन का दोनों हाथो से दोहन करने वाले , हमारे जल श्रोत को बर्बाद करने वाले , हमारे कृषि योग्य भूमि भूख को मिटाने वाली माँ को बंजर कर देने वाले, हमारे नवजवानों और बच्चो के रोजगार के दुशमन और फिर जिस थाली में खाते है उसी में छेद करदेने वाले आतंक बाद के जड़ किस तरह किस तरह गौहत्या के नाशुर से हमें बर्बाद कर रहे है एक गहरी नजर जरूर डालिये हम असहनीय पीड़ा से पीड़ित है इन आकड़ों से आप भी आखों में आशु उतारिये I I 
श्रीमान जी गोहत्या का प्रश्न केवल हमारी धार्मिक आस्थाओं से ही नहीं जुड़ा है, बल्कि देश के अर्थतंत्र, पर्यावरण व जलसंकट जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे इससे सीधे प्रभावित होते हैं। आज बड़ी गंभीरता से यह बात कही जाती है कि अगला विश्व युद्ध पानी के लिए होगा, इस दृष्टि से यदि कत्लखानों का विचार करें तो जलसंकट को बढ़ाने में इनकी भूमिका की अनदेखी नहीं की जा सकती। एक कत्लखाने में प्रति पशु पांच सौ लीटर पानी लगता है। 
हिन्दुस्तान टाइम्स के 09 - 04 - 1994 के अंक में प्रकाशित एक रपट के अनुसार कोलकाता के मोरी गांव कत्लखाने में 17 लाख 50 हजार लीटर पानी प्रतिदिन लगता है। इसके विपरीत एक व्यक्ति को प्रतिदिन औसतन 25 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। 
इसका अर्थ यह हुआ कि कोलकाता के इस कत्लखाने में करीब 70 हजार लोगों के उपयोग का पानी नष्ट कर दिया जाता है। मुम्बई के पास देवनार कत्लखाने में 18 लाख 50 हजार लीटर पानी प्रतिदिन खर्च होता है। यहां लगभग 74 हजार लोगों के उपयोग का पानी नष्ट कर दिया जाता है। तिलंगाना के मेदक जिल्ले में स्थित कत्लखाने अल-कबीर एक्सपोर्ट लिमिटेड में 6 हजार 600 पशु प्रतिदिन काटे जाते हैं इनमें गौवंश की तादाद भी बड़ी संख्या में होती है । यहां 1 लाख 32 हजार लोगों के उपयोग का पानी प्रतिदिन नष्ट कर दिया जाता है। 
गाय का दूध 30 - 35 रु. प्रति लीटर की दर से मिलता है, जबकि देश में 18 - 20 रु. लीटर पानी बिक रहा है। जिस देश में गाय का दूध नहीं बेचा जाता था उस देश में पानी बेचा जा रहा है। ये कत्लखाने जितना पानी बर्बाद कर रहे हैं उससे पानी का संकट देश में कितना गंभीर होने वाला है यह समझा जा सकता है । इसलिए यह विचार करने की आवश्यकता है कि आज देश में पानी की ज्यादा आवश्यकता है या मांस की ?????? 
इतनी बड़ी संख्या में पशुओं की हत्या का असर बेरोजगारी बढ़ाने में भी हुआ है। 1981- 82 में देवनार मुम्बई में 26 लाख 41 हजार 917 पशुओं का क़त्ल किया गया। इसमें 1 लाख 20 हजार 656 बैल काटे गए। इस कत्लखाने में उस समय 1660 कर्मचारी कार्यरत थे। इसके विपरीत यदि यह पशु धन जीवित रहता तो पशुपालन से 96 हजार 927 लोगों को रोजगार मिलता। इसका अर्थ इस कत्लखाने में उस एक वर्ष की अवधि में ही हजारों लोगों का रोजगार छीन लिया गया। पशुओं से रोजगार का अनुपात है 5 गायों पर 1 व्यक्ति की दर से रोजगार मिलना। 
देश में कुल खेती का 28 प्रतिशत बड़ी जोत वाले किसान हैं जो ट्रेक्टरों से खेती करते हैं जबकि 5 एकड़ से नीचे वाले 72 प्रतिशत छोटे व मझोले किसान हैं। ट्रेक्टर, रासायनिक खाद, कीटनाशक और डीजल की महंगी कीमतों के कारण कृषि फसल का उत्पादन मूल्य बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जबकि इसके अनुपात में अनाज की कीमत बाजार में कम होती है। छोटे किसान को यह सीधा घाटा होने के कारण उसको गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। इसी कारण लाखों किसानों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में आत्महत्याएं कर लीं। 
खेती घाटे का सौदा हो जाने के कारण 72 प्रतिशत जो छोटा किसान गांव में रहता था वह शहरों की ओर पलायन कर रहा है। वह शहरों में मजदूरी करके झुग्गी-झोपड़ियों में अभावग्रस्त जीवन जी रहा है। इसके मूल में गौ-धन एवं अन्य पशु- धन का खत्म होते जाना और इसके कारण गांवों का उजड़ना है। रासायनिक खादों के उपयोग से विश्व भर में 6 प्रतिशत नाइट्रो आक्साइड की मात्रा बढ़ गई है। इससे भूमि का तापमान बढ़ा है, जिसे ग्लोबल वार्मिंग कहा जा रहा है और जिसके कारण मौसम चक्र तेजी से बदल रहा है। किसान आन्दोलन में जेल गए सरदार पटेल से जेल में मिलने आया एक अंग्रेज पत्रकार ने पूछने पर कि आपकी "कल्चर" क्या है, सरदार पटेल ने जवाब दिया "माई कल्चर इज एग्रीकल्चर" ---पर वे भी गौहत्या बन्द नहीं करा पाये ! 
निवेदक आपका प्यारा मित्र 
गोवत्स राधेश्याम रावोरिया 
WWW.GOKRNATI.COM 

कहानी story

एक जंगल में एक संत अपनी कुटिया बनाकर रहते थे !
एक किरात (जानवरों का शिकार करने वाला)रहता था संत को देखकर हमेशा प्रणाम करता था !ऐसा हमेशा होता था रोज किरात कुटिया के सामने से निकलता और संत को प्रणाम करता !एक दिन किरात संत से बोला -बाबा !मै तो मृग का शिकार करने आता हूँ ;आप यहाँ किसका शिकार करने आते हो ?संत बोले -मै श्रीकृष् 39; मृग का शिकार करने आता हूँ इतना कहकर संत रोने लगे !

किरात बोला -बाबा रोते क्यों हो ;मुझे बताओ ये कृष्ण देखने में कैसा है ?मैंने कभी इस तरह के शिकार के बारे में नहीं सुना ;मै अवश्य ही आपका शिकार आपको लाकर दूँगा !संत ने भगवान का स्वरुप बता दिय -काले रंग का है,मोर का मुकुट लगाता है,बासुरी बजाता है !किरात बोला -तुम्हारा शिकार हम पकड़कर लाते है जब तक शिकार हम आपको लाकर नहीं देगे तब तक पानी भी नहीं पीयेगे इतना कहकर किरात चला गया !

अब तो एक जगह जाल बिछाकर बैठ गया ३ दिन हो गए किरात के मन में वही संत द्वारा बताई छवि बसी हुई थी यूँ ही बैठा रहा !

भगवान को दया आ गई और बाल कृष्ण बासुरी बजाते हुए आ गए और स्वयं ही जाल में फस गए !किरात ने तो कभी देखा नहीं था संत द्वारा बताई छवि जब आँखों के सामने देखी तो तुरंत चिल्लाने लगा -फस गया !फस गया !मिल गया !मिल गया !अच्छा बच्चू तीन दिन भूखा प्यासा रखा अब हाथ में आये हो !
तुरंत ठाकुर जी को जाल में ही फसे हुए अपने कंधे पर शिकार की भांति टांगा और संत की कुटिया की ओर चला !कुटिया के बाहर से ही आवाज लगायी -बाबा जल्दी से बाहर आओ आपका शिकार लेकर आया हूँ ! संत झट कुटिया से बाहर आये तो क्या देखते है किरात के कंधे पर जाल में फसे ठाकुर जी मुस्कुरा रहे है !

संत चरणों में गिर पड़ा फिर ठाकुर जी से बोला -प्रभु हमने बचपन से घर-बार छोड़ा अब तक आप नहीं मिले और इसको तुम ३ दिन में ही मिल गए ;ऐसा क्यों ?

भगवान बोले -बाबा !इसने तुम्हारा आश्रय लिया इसलिए इस पर ३ दिन में ही कृपा हो गई !कहने का अभिप्राय ये है कि भगवान पहले उस पर कृपा करते है जो उनके दासों के चरण पकडे होता है !किरात को पता भी नहीं था भगवान कौन है ;कैसे होते है ?पर संत को रोज प्रणाम करता था !संत प्रणाम और दर्शन का फल ये हुआ कि ३ दिन में ही ठाकुर जी मिल गए !