गौ हित में हम क्या करें , क्या न करें :-
-------------------------------------------
____________
*::: ये करें:::--*
____________
-- पहली रोटी गौ माता के लिए पकाएं व
खिलाएं ।
-- प्रत्येक मांगलिक कार्यों में गौ माता को
अवश्य शामिल करें।
-- प्रतिदिन बच्चों के सामने गौमाता का
जिक्र करें।
-- बच्चे अगर कहने से बाहर हो तो गौमाता
को भोजन उन के हाथ से या हाथ लगवा
कर खिलाएं ।
-- प्रतिदिन,सप्ताह में या महीने में एक बार
गौशाला परिवार समेत जाने का नियम
बनाएं।
-- गर्मियों में गौ माता को पानी अवश्य
पिलाएं।
-- सर्दियों में गौ माता को गुड़ खिलाएं।
-- देसी-गौ-दुग्ध की मांग व पान करें ।
-- परिवार में गौ से प्राप्त पंचगव्य युक्त
पदार्थों का उपयोग करें।
-- गौ गोबर से निर्मित शुद्ध धूप-बत्ती का
उपयोग करें।
-- जाँच-परख कर गौ हित में कार्यरत संस्थाओं
को तन-मन-धन से सहयोग करें, ताकि
गौ हित का कार्य निर्विघ्न चलता रहें ।
-- गौ माता की रक्षा के लिए होने वाले धरने
व आंदोलनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें ।
-- याद रखिए पहले गौमाता का घर गौशाला
नहीं था अपितु अपने ही घर-परिवार थे,
पर आजकल घर पर सम्भव न हो सके तो
समृद्ध परिवार अपनी ओर से एक गौ
माता को गोद लेकर उस के भरण-
पोषण का खर्च गौशाला को अवश्य दें।
-- किसी भी सुख-दुख के मोके पर #सवामणी (सवा मन )
करवाएं, इस से अत्यंत लाभ होता है।
_____________
*::: ये ना करें:::*
________________
-- घर के दरवाजे पर गाय आये तो उसे
खाली न लोटाएं ।
-- गाय माता को कभी पैर न लगाए ।
-- पोलीथिन में बांधकर कभी सब्जी व फ्रूट
के छिलके बाहर न फैंकें।
-- गर्मियों में गाय को गुड़ न खिलाएं ।
-- अनजान व्यक्ति को अपनी गाय न
बेचें।
-- जरसी गाय के दूध का सेवन कदापि न
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें