शुक्रवार, 10 नवंबर 2017

आनन्द_की_भंडार_गौ_माता

आनन्द_की_भंडार_गौ_माता

भगवान की भी पूज्या सेव्या उपास्या सर्वेश्वरी जगद्माता ही सात्विक्ता का भंडार हैं...

भारतीय देसी गाय माता की महिमा का बखान करना किसी के भी वश में नहि , क्योकिं जैसे हरि अनन्त हैं वैसे ही उनकी उपास्या गौ माता भी अनन्त है...
          संसार से कामों से मानसिक दुखी, चिंता में रहने के कारण जीवन को दुखमय जीते हैं...
लेकिन अगर वे आनन्द की अनुभुति चाहते है..दुख को कम करना चाहते है, मिटाना चाहते है तो...  गौ माता के सानिध्य प्राप्त करें....
       कुछ ही दिनों में बिना दवा के आपकी मानस्कि स्थिती मजबूत हो जायेगी.... 
   हमारे अंदर नकरात्मक विचार बहुत आते हैं जो हमें कमजोर करते है..

लेकिन गौ माता के सानिध्य से, सेवा से हमारे अंदर सातविक्ता, शांती आती है...

काफी बातें कहने सुनने से समझ भी नहि आती...इसलिये कुछ बाते करके भी देखनी चाहिये....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें