गौसेवक का मतलब क्या चलो बताये आपको आज सुनो एक गौसेवक की कहानी......👌
गौ सेवक का मतलब अंतरात्मा से प्रेरित वो व्यक्ति है जो गौ को माता मानता है पशु नहीं मानता है गौ सेवक वह है जो अपना समय अपना धन अपना मन सब कुछ लगा कर के गौ सेवा के कार्य पर जुड़ा हुआ रहता है चाहे मार्केट में कोई सेवा करने वाला गौ सेवक हो चाहे वह किसी गौशाला या गौ सदन पर अपनी सेवाएं देने वाला गौ सेवक हो गौ सेवक अपने परिवार अपने सगे संबंधियों से बैर लेकर समाज एवं सरकार से बैर लेकर के इस कार्य को करता है जहां पर सिर्फ अपवाद और कष्ट उसके साथ होते हैं पर उसे यह विश्वास होता है ।।
कि मैं गौ माता का कार्य कर रहा हूं और मुझ पर कोई कष्ट नहीं आएगा गौ सेवक इसे अपना कर्तव्य मानकर इस कार्य को करते हैं ।।
आइए हम सब मिलकर के उन सभी गौ सेवकों को सेल्यूट करें उनका सम्मान करें क्योंकि दुनिया में वैसे लोग बहुत कम हैं जो अपने परिवार अपने जॉब अपनी नौकरी से समय निकालकर अब अपना तन और मन और धन सब कुछ अर्पण करता है वैसे गौ सेवकों को हृदय से प्रणाम है पूरे भारतवर्ष के सभी गौ सेवकों को समर्पित उनके इस समर्पण को प्रणाम चरण वन्दन अभिनन्दन ।।।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें