बुधवार, 21 अगस्त 2024

पुलिस अधिकारी कैसे गौसेवा कर सकते है ।

पुलिस विभाग

आप कानून के रक्षक हैं, समाज के प्रहरी हैं, हिंसा व अत्याचार को रोककर समाज में शांति स्थापित करने का दायित्व आपके कंधो पर हैं। आपके हौसलों की बुलंदि ही असामाजिक तत्वों के हौसलों को पस्त करती हैं। आपकी सजगता व तत्परता पर ही अहिंसा व शांति की नींव टिकी हैं, आपकी ईमानदारी व नैतिकता से ही असामाजिक तत्वों का अस्तित्व मिट सकता हैं। आइये, गोवंश की करूण व्यथा को समझें एवम् गोरक्षा हेतु कुछ पुनीत कार्य करें।

१. गोहत्याबंदी कानून का सख्ती से पालन करवाना चाहिये।

२. गाय पर होनेवाले अत्याचारों का विरोध करना चाहिये।

३. गोहत्या से संबधित दोषियोंको सख्त से सख्त सजा दिलवाने का प्रयास करना चाहिये।

४. किसी भी प्रकार के प्रलोभन को अस्वीकार कर, गोहत्याबंदी कानून का सख्ती से पालन करवाना चाहिये।

५. गौरक्षा आंदोलन को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिये।

६. गौरक्षा से जुडे कार्यकर्ताओं से सभ्य व्यवहार करना चाहिये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें