मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

डॉक्टर बोले-ऑपरेशन करना पड़ेगा,जान को खतरा है,पंचगव्य पिलाया तो सामान्य प्रसव हुआ।

पंचगव्य
पंचगव्य माने  देशी गाय का दूध, दही, घी, गौ मूत्र एवं गोबर
पंचगव्य चिकित्सा में वो सारी चमत्कारिक शक्तियां मौजूद हैं, जिससे हर तरह के रोगों का सफल इलाज संभव है, गाय हमारे प्राणों का रक्षण एवं पोषण करती है, इसलिए उसे हम मां कहते हैं...
हमारी प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति इतनी मजबूत और महत्वपूर्ण है की जिसके अन्तर्गत मनुष्य में उत्पन्न होने वाली तमाम असाध्य बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है.... लेकिन हम मुर्ख इंसान......अपनी तकनीको को छोड़ के बाहरी तकनीको पे ज्यादा विश्वास करने लगे है.... पोथापंडित डॉक्टर्स को भगवान मानने लगे है... और इसी का नतीजा हम भुगत रहे है इन बड़ी बड़ी फाइवस्टार होस्पिटलो के चक्कर काट के......
यदि वर्तमान समय में गौ चिकित्सा तत्काल पुनः प्रारम्भ नहीं की गई तो अस्पतालो में रोगियों की संख्या बढ़ने के कारण समस्या उत्पन्न हो जायेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें