मांस उद्योग के कारण आने वाली प्राकृतिक आपदाएं:
जानवरो की जब हत्या कि जाती हैं तो बहुत क्रूरता और बर्बरता से कि जाती हैं ।उनको तड़प तड़प कर मरने के लिए मजबूर किया जाता है ।जो बड़े जानवर है जैसे कि गाय ,बैल ,भैंस आदि ।जैसे पहले तो उनको भूखा रखा जाता है और बार बार भूखा रख कर उनके शरीर को कमजोर किया जाता है ।फिर उनके ऊपर गरम पानी (70 से 100डिग्री सेंटीग्रेड, centigrade ) की बौछार डाली जाती हैं
,जिससे उनका शरीर फूलना सुरू हो जाता है ।उसमे सूजन आना सुरु हो जाती हैं ।जब उनका शरीर पूरी तरह से फूल जाता है तो जीवित स्तिथि में उनके खाल को उतारा जाता है ।यह दृश्य बहुत ही भयानक होता है । जानवरो को काटना सब के बस की बात नहीं।दुनिया में गिने चुने लोग ही जानवरो को काटते होगे क्योंकि किसी के प्राण लेना सब के बस में नहीं होता है। जानवरों के काटने के समय जो खून निकलता है उसे इकट्ठा किया जाता है ।फिर गर्दन पर एक तरफ से छोटा सा कट लगाया जाता है जिसमें से बहुत तेज़ी से खून निकलता है ।परन्तु उसको पूरी तरह से मारा नहीं जाता।(दुनिया में जितने भी कुदरत के विधान से मांसाहारी जीव या जानवर है वे सभी जीव मांस के साथ रक्त भी खा लेते हैं या सेवन कर लेते है ।परन्तु मनुष्य इकलौता ऐसा जीव है जो जानवरो का सिर्फ मांस खाता है और रक्त को वहा देता है । मनुष्य जितने भी जानवरो को मार कर खाता है जैसे कि गाय,भैंस,बकरी,भेड़ आदि जानवर, वे सभी जानवर भी अपना शरीर केवल घास पात खा कर ही बनाते हैं।)उस समय तक जानवर खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहे होते हैं । धीरे धीरे स्पंदन हार्ट बीट कम होने लगते है और जानवर मर जाते है।तब उस जानवर की पूरी गर्दन काटी जाती हैं ।फिर उनके पाव पैर अलग से काटे जाते हैं ।फिर शरीर का एक एक अंग अलग से निकाला जाता है ।अंदर की अंतड़ियों को अलग से निकाला जाता है ।बड़ी आंत , छोटी आंत(small and large intestine) को खीच कर निकाला जाता है । जानवरों को इस क्रूरतम और बर्बर तरीके से मारने को मुस्लिम लोग हलाल पद्धति कहते है ।अक्सर ये देखा गया है कि गाय , भैंस,बैल ,मुर्गी जैसे जानवरो की गर्दन पर जब कट लगाया जाता है ,तो वो जिंदा रहने के लिए बहुत चीखते और चिल्लाते है और उनके शरीर में कुछ परिवर्तन होने लगते है ।उन जानवरो का मांस फिर विषाक्त (poisonous)होने लगता है और उन जानवरो का विषाक्त मांस खाने से कैंसर की संभावना बढ़ जाती हैं ।कोई भी जीव मरना नहीं चाहता।जब किसी मनुष्य में इतनी शक्ति नहीं है कि किसी को जीवन दे सके तो फिर किसी जीव के प्राण लेने का हक आपको किसने दिया???जैसे कि अगर कोई व्यक्ति आप पर हमला करे और आपको मार डालने की कोशिश करें ,तो आपके शरीर में कुछ खास तरह के परिवर्तन होंग। जैसेआपके शरीर से निकलने वाले stress hormones की मात्रा बढ़ जाएगी ।जैसे आपके दिल की धड़कन तेज हो जाती हैं ।आपके पैरों के तलवे और हाथो कि हथेलियों में पसीना आने लगता है ।आपका रक्त चाप( blood प्रेशर) बहुत तेज़ी से बढ़ने लगता है ।इस तरह जब जानवरो की हत्या की जाती हैं ,तो उनके शरीर में भी कुछ परिवर्तन आते होगे ।जानवरो की चिखे पूरे वातावरण को तरंगित और कम्पायमान (vibrate) कर देती हैं और ये तरंगे( शॉक waves )वातावरण में ही घूमती रहती है ।इसका पूरे वातावरण और अन्य मनुष्यो पर भी बहुत नकारात्मक (negative effects ) प्रभाव पड़ता हैं।और यह नकारात्मक प्रभाव जब ज्यादा बढ़ने लगता है तो लोगो में हिंसा और क्रूरता की प्रवृति भी बढ़ने लगती हैं ।और इस हिंसा और नकारात्मकता से सारी दुनिया मै अत्याचार ,अहंकार और पाप बढ़ रहा है ।
दिल्ली विश्वविद्यालय में 3 प्रोफेसर है जिन्होंने बीस साल जानवरो पर रिसर्च और अध्ययन किया है।उन प्रोफेसरों के नाम है Dr मदन मोहन बजाज ,Dr.मोहम्मद sayyid मोहम्मद इब्राहिम ,और डाक्टर विजय राज सिंह ।उनकी physics की रिसर्च कहती हैं कि जानवरो को जितना अधिक कतल किया जाएगा , जानवरो पर जितनी हिंसा की जाएगी , उतना ही अधिक दुनिया में भूकंप आयेगे।उन्होंने काम किया कि दुनिया में और भारत में जहां जहा पर जानवरो और पशुओं को मारने के कतल खाने है ।उन्होंने वहा रह कर देखा ।जानवरो से निकलने वाली( शॉक वेवस ) shock waves और stress हार्मोन्स को absorb किया ।और उनको नापा ,तौला और उनका अध्ययन किया।उन्होंने पाया कि ज्यादा से ज्यादा दुनिया में जो प्राकृतिक आपदाएं ,भूकंप ,सुनामी , हिमस्खलन आदि जो अा रहे है ,वे सिर्फ उन्हीं इलाकों में अा रहे है जहां जानवरो को निर्ममता से कतल किया जा रहा है।उन्होंने यह पाया कि ज्यादा से ज्यादा दुनिया में जो प्राकृतिक आपदाएं हो रही हैं ,उनका एक बड़ा कारण है कतलखाने और उनसे निकलने वाली जानवरो की चीख पुकार ।
नोट :दुनिया के महानतम वैज्ञानिकों में से एक sir albert einstein के नाम पर ही इस shock waves का नाम" einstein pain wave theory" दिया गया है ।अल्बर्ट आइंस्टीन ने आज से सौ वर्ष पहले यह सिद्ध कर दिया था कि भूकंप आने का प्रमुख कारण जानवरो को मारे जाते वक़्त उनके शरीर से निकलने वाली चीख पुकार ही है।जैसे किसी पत्थर के छोटे से टुकड़े को समुद्र में फेकने से सारा जल कम्पायमान और तरांगित हो जाती हैं ,वैसे ही जानवरो को बेदर्दी ,निर्ममता और क्रूरता से कतल करने पर उनसे निकलने वाली चीख पुकारे पूरे वातावरण को तरांगीत और कम्पायमान कर देती हैं।आपको बता दें कि sir Albert Einstein अमेरिकी होते हुए भी शाकाहारी थे।दुनिया के प्रसिद्ध कवि और लेखक George bernard shaw भी विशुद्ध शाकाहारी थे।
लेखक:राजीव दिक्षित ।
Save animals,save planet Earth the mother earth on which we live!!!
Ocean of mercy for the cow एंड like animals!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें