गोवंश में ज्यादातर जीवाणु और विषाणु जनित रोग होते है इसलिए गायो को स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए गोवंश के बाड़े की साफ-सफाई बहुत जरूरी है।
ज्यादातर गौशाला में गोपालक साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते है जिससे गोवंश को गंभीर बीमारी होती और गोपालक को उसका महंगा इलाज कराकर काफी खर्च उठाना पड़ता है। अगर गोशाला में गोवंश की सही से देख-रेख की जाए तो काफी हद तक गोवंश को संक्रमण फैलने से बचाया जा सकता है।
गौशाला में स्वच्छता
गौशाला को स्वच्छ रखने के लिए दिन में कम से कम दो बार गोबर और गोमूत्र की सफाई करें। जब गायो को चरागाह में अथवा बाड़े में भेजा जाता है वह सफाई का उचित समय होता है। सफाई के लिए प्रति 50 गौवंश पर एक मजदूर लगाना चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें