बुधवार, 20 नवंबर 2013

गौ पुत्रो, गौ रक्षको एवं गौ माता को संरक्षित करने वालो से एक अपील

गौ माता को बाचाने के और भी तरीके है जैसा की हमारी नजर में एक गौ माता अपने बीस साल के पूरे जीवन में अपने पंचगव्य से हमें लगभग एक से डेढ़ करोड़ का लाभ दे जाती है 
अब आप पूछेंगे कैसे तो मै बताता हु
जो गाय माता सिर्फ गोबर और गौमूत्र करती है
एक साधारण गौ माता प्रतिदिन लगभग ३ लीटर गौमूत्र करती है
और मिनिमम सुखा गोबर 1 किलो
और १ लीटर गौमूत्र = 150 रूपये
और 1 किलो गोबर = 50 रुपये
ये एक दिन का प्राफिट है
अब इसको 1महीने से गुणा करते है
तो
गौमूत्र
150 * 3= 450* 30 = 13500 रुपये एक महीना
13500* 12= 162000 रुपये एक साल का
162000*20=3240000 रुपये बीस साल का
अब गोबर
50रुपये क दिन का
50 * 30 = 1500 महीना
1500*12 =18000 साल का
18000* 20 = 360000 बीस साल का
टोटल =3600000 बीस साल का
ये तो सिर्फ गोबर और गौमूत्र का हिसाब है
इन सबकी हम फर्मुलेसन भी करते है
जैसे इनसे धूपबत्ती बनाना , फिनाइल बनाना ,कीटरोधक बनाना ,बर्तन धुलने का पावडर बनाना
पंचगव्य से लगभाग 52 वस्तुओ का निर्माण करना हम बताते है जिससे आय का स्रोत भी बढ़े और हमारी गौ माता भी बची रहे
और हमारी नजर में हम गौ माता को येसे ही बचा सकते है
जी भाई बंधू हमसे सहमत हो
इसपर विचार करे
और इस तरह गौ माता को बचाने में सहयोग करे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें