***गौहत्या रोकने का उपाय नंबर १***
गौसंवर्धन ( गौ वंश सुधार )& एम्ब्र्यो ट्रांसफर
* हम सब को ज्ञात है की सभी जीव में माँ और बाप के ५० -५० % गुण होते है.वैसे ही सर्व श्रेष्ठ गुणों वाले साँढ़ (जिसकी माँ सर्वाधिक दूध देती हो )के साथ गाय का संवर्धन करने से आगामी पीढ़ी का दूध उत्पादन खूब बढ़ता है.बछड़ी को पर्याप्त दूध पिने देने से उसकी सेहत बहुत बढ़िया रहती है.वह भविष्य में ज्यादा दूध देती है.
**** निम्न गुणों वाले साँढ़ के साथ निम्न गुणों वाली गाय का संवर्धन गौहत्या का प्रमुख कारन है.अन्त दोनों का संवर्धन बंध करके उनके गोबर और गौमूत्र का लाभ उठाना चाहिए.********
*विदेशो में उन्नत गुणों के युक्त गायों का उच्च गुणों वाले साँढ़ से ही किया जाता है.इसलिए देसी गाय सबसे ज्यादा दूध देती है.
* एम्ब्र्यो ट्रांसफर से उत्तम गुणों वाली गाय बहुत जल्दी पैदा की जा सकती है.इन्ही सभी उपाय के कारन ब्राज़ील में गिर गाय का ६२ लीटर और कांकरेजी गाय का ४५ लीटर /दिन का रिकॉर्ड है.वहा हर गाय १०००० लीटर/ साल से ज्यादा दूध देती है.
#सार-१ बढ़िया साँढ़ १००० गौमाता का वंश सुधार सकता है.#
इस उपयोगी जानकारी को पूरी ताकत से समाज में फैलाये.अगर आप सच्चे हिन्दू की संतान हो.
गौसंवर्धन ( गौ वंश सुधार )& एम्ब्र्यो ट्रांसफर
* हम सब को ज्ञात है की सभी जीव में माँ और बाप के ५० -५० % गुण होते है.वैसे ही सर्व श्रेष्ठ गुणों वाले साँढ़ (जिसकी माँ सर्वाधिक दूध देती हो )के साथ गाय का संवर्धन करने से आगामी पीढ़ी का दूध उत्पादन खूब बढ़ता है.बछड़ी को पर्याप्त दूध पिने देने से उसकी सेहत बहुत बढ़िया रहती है.वह भविष्य में ज्यादा दूध देती है.
**** निम्न गुणों वाले साँढ़ के साथ निम्न गुणों वाली गाय का संवर्धन गौहत्या का प्रमुख कारन है.अन्त दोनों का संवर्धन बंध करके उनके गोबर और गौमूत्र का लाभ उठाना चाहिए.********
*विदेशो में उन्नत गुणों के युक्त गायों का उच्च गुणों वाले साँढ़ से ही किया जाता है.इसलिए देसी गाय सबसे ज्यादा दूध देती है.
* एम्ब्र्यो ट्रांसफर से उत्तम गुणों वाली गाय बहुत जल्दी पैदा की जा सकती है.इन्ही सभी उपाय के कारन ब्राज़ील में गिर गाय का ६२ लीटर और कांकरेजी गाय का ४५ लीटर /दिन का रिकॉर्ड है.वहा हर गाय १०००० लीटर/ साल से ज्यादा दूध देती है.
#सार-१ बढ़िया साँढ़ १००० गौमाता का वंश सुधार सकता है.#
इस उपयोगी जानकारी को पूरी ताकत से समाज में फैलाये.अगर आप सच्चे हिन्दू की संतान हो.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें