शनिवार, 5 जुलाई 2014

गोचर भूमि के लिए पत्र

श्रीमान्
पटवारी/ग्रामसेवक/सरपंच महोदय,
जरा ध्यान दें !
पुराने समय में गौसेवा का इतना महातम्य
था कि गाँव के लोगों ने अपनी जमीन का
कुछ हिस्सा गोचरभुमि हेतु स्वेच्छा से छोड
रखा था। वर्तमान समय में सरकार द्वारा
उस जमीन को गोचरभुमि घोषित करने के
बावजुद लोग उस पर कब्जा कर रहे हैं।
एक निवेदन -
आप गाँव के प्रमुख पद पर आसिन हैं।
आपसे करबद्ध निवेदन है कि अपने
गाँव की गोचर भुमि का माप करवाकर
देखें, यदि उस पर अतिक्रमण है तो उसे
तुरन्त हटवाने हेतु कार्यवाहि करें।
निवेदक आपका मित्र
गोवत्स राधेश्याम रावोरिया
join us www.gokranti.com
कृपया आगे शेयर करें -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें