शनिवार, 19 जुलाई 2014

आशा थी मोदी जी आपसे की आप जल्दी ही गऊ माँ को बचाने की पहल करेंगे।

आशा थी आपसे की आप जल्दी ही
गऊ माँ को बचाने की पहल करेंगे।

मोदी जी आप बाकी काम बाद में 
करना पहले हमारी गऊ माँ को राष्ट्र जीव 
घोषित कीजिये ।
तभी भारत विश्व गुरु बनेगा ।

अगर गऊ माँ इसी तरह कटती रहेगी तो 
भारत भी इसी तरह तडपता रहेगा 
और दिन प्रतिदिन बद से बदतर होता जायेगा।

मोदी जी आपको वोट सिर्फ हिन्दुओं ने 
ही दिए हैं और भविष्य में भी हिन्दू ही बीजेपी
को वोट देंगे ।
सुवर कहिये या कट्वे ये आपके कल भी
भी नहीं थे आज भी नहीं हैं और कल भी 
नहीं होंगे।
=================
जब तक गऊ हत्या बंद नहीं होगी यह देश
हिन्दू राष्ट्र नहीं बन सकता और न ही तरक्की
करेगा।

निवेदक 
गोवत्स राधेश्याम रावोरिया 

join us www.gokranti.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें