शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014

हे गोमाता, तुम्हें प्रणाम ! (भजन)

हे गोमाता, तुम्हें प्रणाम !
मंगलदातृ हे गोमाता, हम सब करते तुम्हें प्रमाण।
दूध दही देती कल्याणी, औ असंख्य हैं तेरे नाम॥
कामधेनु है तु सुरभी है, विश्वरूप तू सुख का धाम।
सर्वरूप हैं तेरे जननी, तीर्थरूप रूप तू श्यामाश्याम॥
वेदों में है कीर्ति छा रही, अध्न्या भी है तेरा नाम।
परमपवित्र तेजमय तू है, तुष्टि तुष्टिमय तेरा धाम॥
वृन्दावन में कृष्ण कन्हैया, तुझे पालते आठों याम।
दूध दही मक्खन मिश्री से खेल खेलते हैं घनश्याम॥
देश हमारा तब कहलाता, सुखसमृद्वि का शोभाधाम।
घी दूध की नदिया बहतीं, नहीं गरीबी का था नाम॥
वही स्थिति फिर लाने को, गोसेवाव्रत लें अविराम।
गोरक्षा में जान लगादें, पूरण होंगे सारे काम॥
हे गोमाता तुम्हें प्रणाम !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें