सोमवार, 2 मई 2022

मलाई अगर आप खा जायेगें तो बिल्ली मौसी (डेयरी कम्पनी) क्या करेगी..


मलाई अगर आप खा जायेगें तो बिल्ली मौसी (डेयरी कम्पनी) क्या करेगी..........

आप ये मत समझ लेना कि दूध डेयरी कम्पनी वाले आप को मलाईदार दूध देते होगें। अरे भाई जो खुद मलाई खाने को डेयरी कम्पनी बनाई है भला वो आपको क्यूँ मलाई खिलायेगें।

जो लोग बड़ी बड़ी दूध डेयरी कम्पनियों का दूध इस लिए पीते हैं कि इनका दूध मलाई दार आता है। लेकिन आप इस भ्रम में मत रहना क्योंकि अधिकतर दूध डेयरी कम्पनियां वाले दूध में मलामाईन पाउडर मिलाते हैं अगर आप को मेरी बात पर यकीन नहीं तो स्वयं ही गूगल पर सर्च कर देख लेवे । 
वैसे भी आप को मलाई दे देगें तो घी कहा से बनायेंगे......

अब बात करते हैं गाढ़ा दूध की, तो आप को होमोनाईज करके बिना फैट का दूध गाढ़ा करके पिलाया जा रहा है।  होमोनाईज दूध की चाय भी गाढ़ी ही बनती है, मतलब साफ है कि आप को सफेद पानी गाढ़ा करके पिलाया जा रहा है वो भी 38 रूपये से 44 रूपये तक, अब निर्णय आप को करना है कि आप को मलामाईन पाउडर या सफेद पानी, पीना है या भारतीय वेदलक्षणा गौमाता का दूध....

बीमारियों को गले लगाना है तो मलाईदार और गाढ़ा दूध पियो और अगर नहीं तो भारतीय वेदलक्षणा गाय का दूध पियो।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें