गोपाल-पथ अनुसरण :-
गौ की पूजा, रक्षण, पालनादि करने से हमारे अन्दर मानवता का विकास होता है और हम ‘नर से नारायण' बनने का मार्ग पर अग्रसर हो सकते हैं। पूर्णावतार भगवान गोपालकृष्ण ने इस दिशा में हमारा पथ-प्रदर्शन किया हैं और भारतवर्ष को ऐतिहासिक काल में जितने भी महापुरुष हुए हैं, उन सबने अपने अपने पंथ तथा सम्प्रदायादि भेदों को अभिनिवेश से ऊपर उठ कर, समान भाव से गौ का आदर करना हमें सिखाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें