गुरुवार, 30 जनवरी 2014

गऊ ह्त्या बंद करो


गऊ ह्त्या बंद करो

गऊ ह्त्या बंद करो (पथिक भजनादर्श)
जागा भारत सारा अब जागा भारत सारा !
समझा और विचारा अब जागा भारत सारा !

दूध गऊ का अमृत जैसा
कोई करे उपकार ना ऐसा !
सब का बने सहारा ! अब जागा भारत सारा .....

गऊ ह्त्या का दाग मिटाओ !
गऊ माता का वंश बचाओ !
सब ने यही पुकारा ! अब जागा भारत सारा .....
गऊ हत्या करवाने वालो !
इस अबला के प्राण बचा लो !
होवे भला तुम्हारा ! अब जागा भारत सारा .....गऊ हत्या करवाने वालो !
इस अबला के प्राण बचा लो !
होवे भला तुम्हारा ! अब जागा भारत सारा .....
लाख मुसीबत सर पे सहेंगे !
गौवध बंद करवा के रहेंगे !
गूँज ऊठा यह नारा ! अब जागा भारत सारा .....
गऊ माता के कष्ट हरेंगे !
मरना पड़ा तो हस के मरेंगे !
यह है फ़र्ज़ हमारा ! अब जागा भारत सारा.....
आज “पथिक” हर आँख है रोई !
चलता देख सके ना कोई !
माँ के सर पर आरा ! अब जागा भारत सारा .....
जागो गऊ भक्त श्री कृष्ण की सन्तानों , गऊ माता को बचालो ... गऊ माँ बचेगी तभी देश बचेगा ..
लाख मुसीबत सर पे सहेंगे !
गौवध बंद करवा के रहेंगे !
गूँज ऊठा यह नारा ! अब जागा भारत सारा .....
गऊ माता के कष्ट हरेंगे !
मरना पड़ा तो हस के मरेंगे !
यह है फ़र्ज़ हमारा ! अब जागा भारत सारा.....
आज “पथिक” हर आँख है रोई !
चलता देख सके ना कोई !
माँ के सर पर आरा ! अब जागा भारत सारा .....
जागो गऊ भक्त श्री कृष्ण की सन्तानों , गऊ माता को बचालो ... गऊ माँ बचेगी तभी देश बचेगा .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें