!! गौ कथा गाय के गोबर की महत्ता !!
आजकल
माताओं, बुजुगों मैं घुटने के जोड़ो का दर्द की
बहुत शिकायत होती हैं उनके दो उपाय हैं :
१. १० साल पुराना भारतीय नश्ल की गाय का घी लाओ।
और अपने घुटनों के जोड़ो पर मालिश करो। एक बार करने से ३५% फर्क पड़ जायेंगा। ४ - ५
दिन कर लो पूर्ण आराम मिल जायेगा ये गोऋषि संत गोपाल दास जी का कहना है । पर घी १०
साल पुराना होना चाहिए।
२.
बछिया का गोबर लो और अपने घुटने के जोड़ पर पूरा प्लास्टर कर लो। तुरंत जोड़ो का
दर्द समाप्त हो जायेगा। एक बार पूज्य गोपाल मणि जी महाराज उत्तराखंड देव भूमि के
गौऋषि गौ चराने के लिए जंगल मैं गए थे। वहां दो गाये लड़ पड़ी और एक व्यक्ति को बीच
- बचाव में घुटने मैं चोट लग गई। उसी समय वहां पर एक बछिया ने गोबर किया था , महाराज जी ने वो गोबर उठाया और उस
व्यक्ति के घटने पर पूरा प्लास्टर कर दिया। १० मिनट मैं वो व्यक्ति खड़ा हो गया और
उसने पूरा दिन गाये भी चराई।गोबर में वह औषधि तत्व इस लिए आ जाते है क्योकि गाये
चरते - चरते कई प्रकार की जड़ी - बूटिया भी खा जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें