शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2014

हम गौ सेवा कैसे करें?

हम गौ सेवा कैसे करें?
हम गौ सेवा कैसे करें , कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है ,
इसकेलिए यह जानना जरुरी है की हम गौ सेवा निम्न प्रकार से कर सकते है :-

1.) अपने या अपने परिवारजनों के जन्मदिन पर, पूर्वजों की स्मृति में , स्वजनों की पुण्यतिथि पर गौशाला दर्शन करके गौ सेवा करें ।
2.) गौ माता पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में अपना सहयोग प्रदान करें ।
3.) ऐसी वास्तु इस्तेमाल करने से बचें जिसको बनाने हेतु गौ को कष्ट व पीढ़ा पहुंचाई गयी हो ।
4.) निजी स्वार्थ पूर्ति हेतु कुछ लोग गौ हत्या करते हैं ऐसा होने से रोकें ।
5.) रोज अपनी कमाई का कुछ अंश गौ माता के लिए निकालें व इसे गौ माता के लिए ही खर्च करें, जैसे हरा चारा , आदि खरीद के गौ को दे सकते हैं, या किसी गौशाला में जाकर भी इस राशी को दान कर सकते हैं।
6.) अपने घर में छोटे बच्चों को भी ये सिख दें कि वो अपनी पॉकेट मनी (जेब खर्च ) में से कुछ पैसा बचा के गौ माता के लिए निकालें , उन्हें भी गौ माता का महत्व समझाएं ।
7.) घर में गौ ग्रास जरुर निकालें ।
8.) हरी सब्जी जैसे पालक , मैथी, सरसों , बथुआ , चौलाई, मटर , हरा चना, इत्यादि का उपयोग करने के उपरांत जो हरा चारा निकलता है उसे कूड़ा दान में न डालते हुए गौ माता को खिलाएं ।

गोरक्षा के सरल उपाय.
१. गोबर गोमूत्र से उत्पन्न अनाज का सेवन करें. महंगा होने पर भी सस्ता
है, बीमारी से बचेंगे | 
२. पंचगव्य से बने मंजन साबुन और शेम्पू का उपयोग करें |
३. चमड़े का सर्वथा त्याग करें |
४. गोबर और गोमूत्र के उत्पादों का व्यवहार करें |
५. बछड़े वाली देशी गाय का ही दूध व्यवहार करें | ७० रूपए लीटर में भी 
यह सस्ता है | गाय बचेगी |
६. बरक वाली मिठाई का व्यवहार न करें |
७. शाकाहारी बने | माँसाहारीयों का सामाजिक वहिस्कार करें |
८. बाज़ार का घी नहीं खरीदें | गोशाला का गाय का घी ही उपयोग करें |
९. यदि लेखन का अभ्यास हो तो मिडिया में गाय के महत्व के बारे में लेख 
लिखे |
१०. गोरक्षा के कानूनों की जानकारी रखें |

ऐसा करके देखें, ऐसा करने से न केवल गौ माता की सेवा होगी बल्कि आत्म सुख भी प्राप्त होगा ।
धन्यवाद ....






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें