सोमवार, 18 अगस्त 2014

⇓गो रक्षा के लिए क्या करना चाहिए⇓


⇓गो रक्षा के लिए क्या करना चाहिए⇓


गो रक्षा करना सभी का परम कर्तव्य है, गाय से हम बहुत कुछ लेते हैं पर गाय के लिए हम कुछ नहीं करते हैं अर्थात आज देश-विदेश में हजारों की तादात में गाय कट रही हैं परन्तु सब चुप हैं और सरकार सोयी हुई है 
यदि हम गायों की रक्षा करेंगे तो गायें भी हमारी रक्षा करेंगी
गांव आवश्यकता के अनुसार प्रत्येक घर में तथा घरों के प्रत्येक समूह में एक गौशाला होनी चाहिए
दूध अमीर-गरीब सबको मिलना चाहिए, गृहस्थों को पर्याप्त गोचर भूमि मिलनी चाहिए
गायों को बिक्री के लिए मेलों में भेजना बिलकुल बंद कर देना चाहिए; क्योंकि कसाइयों को गायें खरीदने में सुविधा होती है 
किसानों की स्थिति के सुधार के लिए दिए जाने वाले इन सुझावों तथा अन्य ऎसे सुझावों को कार्य रूप में परिणत करने के लिए ग्राम-पंचायतों का निर्माण होना चाहिए
अब तो चेतें- हिन्दुस्तान किसानों का मुल्क है,खेती का शोध भी हिन्दुस्तान में ही हुआ है तथा गाय-बैलों की अच्छी हिफाज़त पर हिन्दुस्तान की खेती निर्भर है
हिन्दुस्तानी सभ्यता ही गोसेवा है, लेकिन आज गाय की हालत हिन्दुस्तान में उन देशों से कहीं अधिक खराब है
जिन्होंने गो सेवा नहीं लिया था, हमने नाम तो लिया पर काम नहीं किया 
जो हुआ सो हुआ पर अब हम सबको चेतने की जरुरत है अगर अब भी हम नहीं चेतेंगे तो शायद हमारी अपनी गौमाता बच नहीं पायेगी\
इसलिए हम सब एक साथ बोलें जय गौ माता की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें