क्या गौमाता बचेगी
7 नवम्बर 1966 को गौभक्तों का संसद पर प्रदर्शन व सरकार द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की तरह निर्दोष शांत गौभक्तों पर गोली चलाना, उस के बाद भी कई निवेदन सरकारों को भेजे लेकिन सभी कुडे दानों की शोभा बढाने वाले साबित हुए, अतः सरकार से निवेदन द्वारा सकारात्मक परिणाम की आस छोडकर सभी गौभक्तो को कुछ ठोस कदम उठाने होंगे, जिससे गौमाता की रक्षा हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें