अच्छा बैल कैसा हो
जिन बैलों के ओठ कोमल, सटे हुए और तांबे के समान लाल रंग के हों, जिनके पतले कान पतले, छोटे और ऊंचे होते हैंजिनका पेट सुन्दर और पिंडलिया उभरी हुई होती हैं खुर कुछ लाल और मिले हुए, छाती चौड़ी तथा डील [चूहा] ऊँचा होता है
चमड़ी चिकनी रोएँ सुन्दर और छोटे होते हैं तथा सींग लाल और पतले होते हैं, जिनकी पूंछ पतली और लम्बी होती है,
आँखों के कोए लाल हैं तथा जो चलते समय जोर-जोर से साँस लेते हैं, जिनके कंधे के से और गलकम्बल पतली और छोटी होती है उस जाती के बैलों को सुगत कहते हैं, वे पूजनीय हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें