अच्छी गौ माता के लक्षण
गाय सुशील हो व सीधी हो,उसका कोई अंग विकृत ना हो,
वह दुर्बल तथा उसे कोई रोग नहीं हो,
उसका बछड़ा,बछड़ी जिन्दा हो,
चमड़ी खुर और सींग चिकने हों,
देखने में सुन्दर व सौम्य हो,
आकार सामान्य हो,
स्वभाव शांत हो उसके पीछे का भाग चौड़ा हो,
होठ कोमल सटे हुए तथा लाल रंग के हों,
गर्दन लाल रंग की हो,
जीभ काली न हो किन्तु लम्बी चिकनी एवं लाली लिए हुए हो,
नेत्र स्वक्ष हों तथा खुर सटे हुए तथा मजबूत हों,
आंसू ना बहते हों तथा दांत सात या 14 हों
तालू श्याम रंग का हो,
दोनों रान मस्तक गर्दन तथा चार थन ये दस स्थान लम्बे हों.
उपरोक्त ब्योरे के अनुसार वाली गाय सुलक्षणा गाय कहलाती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें