सक्रिय गोसेवक के लिए प्रतिज्ञा पत्र
→ जब तक गौ हत्या बंद ना होगी तब तक कम से कम 1 घंटा गौवंश की रक्षा के लिए दूंगा।
→ गौ हत्या बंद करने के लिए आन्दोलनों में सहयोग करूँगा तथा बड़े से बड़ा बलिदान करने के लिए तैयार रहूँगा।
→ चुनाव के वक्त वोट उसे ही दूंगा जो गाय की रक्षा के लिए लिखित प्रतिज्ञा करे।
→ जीवन में या एक गाय पालूंगा या गोशाला में से गोद लूंगा।
→ अपने इष्ट तथा श्रद्धा के अनुसार नित्य भगवान से गौ रक्षा के लिए प्रार्थना करूँगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें